अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों की गुजरात दौरे पर हैं. ले जामनगर के जोडिया में समुद्र के खारे पानी को पीने योग्य बनाने वाले संयंत्र का शिलान्यास किया. इसके बाद वह विश्व उमिया धाम के भूमि पूजन समारोह में शमिल हुए. यहां उन्होंने कहा, मां उमिया में जो लोग विश्वास करते हैं वह कन्या भ्रूण हत्या नहीं कर सकते. मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आइये मिलकर एक ऐसा समाज बनायें जहां लिंग के आधार पर कोई भेदभाव ना हो.
Advertisement
मां उमिया के दर्शन के बाद बोले पीएम मोदी, यहां आश्था रखने वाले कन्या भ्रूण हत्या नहीं कर सकते
अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों की गुजरात दौरे पर हैं. ले जामनगर के जोडिया में समुद्र के खारे पानी को पीने योग्य बनाने वाले संयंत्र का शिलान्यास किया. इसके बाद वह विश्व उमिया धाम के भूमि पूजन समारोह में शमिल हुए. यहां उन्होंने कहा, मां उमिया में जो लोग विश्वास करते हैं वह […]
दो दिन के गुजरात दौरे में पीएम मोदी अहमदाबाद में बहुप्रतीक्षित मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण के उद्घाटन के अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे. यहां उन्होंने आज समुद्र के खारे पानी को पीने योग्य बनाने वाले संयंत्र का शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने एक अस्पताल का भी उद्घाटन किया और कई अन्य योजनाओं का लोकार्पण किया.
वह अहमदाबाद में वस्त्राल से एपेरल पार्क के बीच बने मेट्रो रेल के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे और लगभग सात मिनट तक वह इस की सवारी भी करेंगे. जामनगर में उन्होंने कहा, अगर भारत के पास राफेल होता, तो स्थिति कुछ और होती. उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कुछ लोग राफेल डील पर राजनीति कर रहे हैं और वो यह नहीं समझते कि राफेल देश की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement