जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से कहा, एक साथ हो विधानसभा और लोकसभा चुनाव
श्रीनगर : कश्मीर के राजनीतिक दलों ने सोमवार को चुनाव आयोग से जम्मू-कश्मीर में राज्य विधानसभा चुनाव आगामी लोकसभा चुनावों के साथ कराने को कहा. चुनाव आयोग ने प्रदेश में दोनों चुनाव साथ में कराने की व्यवहार्यता का आकलन करने के लिए सोमवार को राज्य का दो दिवसीय दौरा शुरू किया. नेशनल कान्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक […]
श्रीनगर : कश्मीर के राजनीतिक दलों ने सोमवार को चुनाव आयोग से जम्मू-कश्मीर में राज्य विधानसभा चुनाव आगामी लोकसभा चुनावों के साथ कराने को कहा. चुनाव आयोग ने प्रदेश में दोनों चुनाव साथ में कराने की व्यवहार्यता का आकलन करने के लिए सोमवार को राज्य का दो दिवसीय दौरा शुरू किया. नेशनल कान्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, कांग्रेस और अन्य छोटे दलों के प्रतिनिधिमंडलों ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा की अध्यक्षता वाले चुनाव आयोग के दल से मुलाकात की और राज्य में विधानसभा चुनाव कराने के बारे में अपनी राय रखी.
अधिकारियों ने कहा कि चुनाव आयोग का दल शाम को जम्मू के लिए रवाना हो जायेगा और मंगलवार को वहां भी इस तरह के संवाद करेगा. नेशनल कान्फ्रेंस के प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे पार्टी नेता नासिर असलम वानी ने बैठक के बाद बताया कि हमने चुनाव आयोग को समझाया कि ऐसी कोई वजह नहीं है कि विधानसभा चुनाव आगामी लोकसभा चुनाव के साथ नहीं कराये जा सकते. विधानसभा चुनाव नहीं कराने से राज्य के अंदर और बाहर जनता को गलत संदेश जायेगा.
पीडीपी के प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे अब्दुल रहमान वीरी ने कहा कि उनकी पार्टी भी राज्य में जल्द विधानसभा चुनाव चाहती है, ताकि जनता द्वारा निर्वाचित सरकार बने. जब उनसे पूछा गया कि क्या पीडीपी के प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ कराने की मांग की है, तो वीरी ने इस पर कुछ नहीं कहा. कांग्रेस नेता ताज मुहीउद्दीन ने कहा कि उनकी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने इस तथ्य को उजागर किया कि लोकसभा चुनावों के साथ विधानसभा चुनाव कराने से मतदान फीसदी अधिक हो सकता है, जैसा 2008 के विधानसभा चुनावों में देखा गया था.