Advertisement
अखिल भारतीय समिति की बैठक हैदराबाद में सम्पन्न, राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सर्राफ ने संगठन मजबूती को बताया समय की मांग
हैदराबाद : अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की सर्वोच्च नीतिनिर्धारक अखिल भारतीय समिति की बैठक मनियार फार्म्स, शम्साबाद, हैदराबाद के रघुनाथमल गोयल सभागृह में आज, 03 मार्च 2019 को, तेलंगाना प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के आतिथ्य में, सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष सराफ के सभापतित्व में आयोजित की गई. श्री संतोष सराफ ने अपने अध्यक्षीय […]
हैदराबाद : अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की सर्वोच्च नीतिनिर्धारक अखिल भारतीय समिति की बैठक मनियार फार्म्स, शम्साबाद, हैदराबाद के रघुनाथमल गोयल सभागृह में आज, 03 मार्च 2019 को, तेलंगाना प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के आतिथ्य में, सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष सराफ के सभापतित्व में आयोजित की गई.
श्री संतोष सराफ ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सम्मेलन की वर्तमान गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं भावी दृष्टि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करना समय की माँग है. उन्होंने कहा कि समयांतर में परिस्थितियाँ बदली हैं और आज हमारे समक्ष नयी समस्याएँ हैं.
समाज सुधार के मुद्दों के साथ—साथ, समाजबन्धुओं की सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, रोजगार, संसाधनहीन तबकों की जटिल रोगों में चिकित्सा व्यवस्था आदि सम्मेलन के लिए चिन्तनीय विषय हैं जिनमें से अधिकतर पर हम काम कर रहे हैं.
अपने स्वागत वक्तव्य में तेलंगाना प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्री रमेश कुमार बंग ने अखिल भारतीय समिति की बैठक के आतिथ्य का दायित्व प्रदान करने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष जी सराफ एवं तेलंगाना प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन प्रसाद गाङोदिया के प्रति आभार व्यक्त किया.
उन्होंने कहा कि समाज के सभी तबकों एवं वर्गों यथा महिलाओं तथा युवक—युवतियों को भी सम्मेलन के साथ जोड़ने का प्रयास रहना चाहिए। सबको साथ लेकर प्रयोजन के साथ आगे बढ़ने पर हमें सफलता अवश्य मिलेगी.
बैठक में अखिल भारतीय समिति की पिछली बैठक का कार्यवृत सर्वसम्मति से पारित हुआ. पिछली बैठक के बाद के सम्मेलन की गतिविधियों पर राष्ट्रीय महामंत्री श्री श्रीगोपाल झुनझुनवाला ने महामंत्री की रपट प्रस्तुत की.
कार्यसूची के अनुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति द्वारा संविधान—संशोधन सम्बंधी अनुशंसाओं पर विचार विमर्श हुआ और कार्यकारिणी समिति द्वारा पारित सभी अनुशंसाओं को अखिल भारतीय समिति ने अंगीकृत किया.
तेलंगाना सम्मेलन के महामंत्री श्री रामपाल अट्टल ने प्रारम्भिक संचालन किया तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया ने धन्यवाद—ज्ञापित करते हुये नव गठित तेलंगानाि प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष,महामंत्री एवं सभी सदस्यों का सुन्दर व्यवस्था एवं आत्मीय आतिथ्य के लिये आभार व्यक्त किया तथा इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में देश के विभिन्न प्रान्तों के समाज बन्धुऔ ने भाग लिया.
बैठक में सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विवेक गुप्त (सन्मार्ग, कोलकाता)एवं श्री पवन कुमार गोयनका (दिल्ली) , राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री श्री संजय हरलालका एवं राष्ट्रीय श्री दामोदर बिदावतका, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री गोपाल अग्रवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री कैलाशपति तोदी, उत्कल सम्मेलन के अध्यक्ष श्री अशोक जालान, झारखंड सम्मेलन के अध्यक्ष श्री निर्मल कुमार काबरा,राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी श्री बसंत मित्तल, महाराष्ट्र सम्मेलन के अध्यक्ष श्री रमेशचन्द्र गोपीकिशन बंग, दिल्ली सम्मेलन के अध्यक्ष श्री राजकुमार मिश्रा, कर्नाटक सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. सुभाष अग्रवाल, उत्तराखंड सम्मेलन के अध्यक्ष श्री रंजीत कुमार जालान आदि उपस्थित थे.
पुलवामा में हुये शहीदों को मौन श्रद्धांजलि दी गई
राष्ट्रीय गान के बाद सम्मेलन की सर्वोच्च नीति निर्धारण समिति की बैठक सम्पन हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement