भाजपा की वेबसाइट हैक, सर्च करने पर दिखे कुछ ऐसे शब्द
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट (http://www.bjp.org/) हैक हो गयी है. हालांकि, अभी तक भाजपा की ओर से कोई बयान नहीं आया है. मंगलवार सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर जब वेबसाइट खोलने का प्रयास किया गया तो इसमें पीएम मोदी और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का एक वीडियो नजर […]
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट (http://www.bjp.org/) हैक हो गयी है. हालांकि, अभी तक भाजपा की ओर से कोई बयान नहीं आया है. मंगलवार सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर जब वेबसाइट खोलने का प्रयास किया गया तो इसमें पीएम मोदी और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का एक वीडियो नजर आने लगा.
यही नहीं वीडियो के उपर कुछ अभद्र भाषा अंकित नजर आयी. इसके कुछ मिनट के बाद साइट खुलना ही बंद हो गयी और इसमें एरर मैसेज नजर आने लगा. काफी देर तक साइट पर एरर मैसेज ही दिखता रहा और खबर लिखे जाने तक यह ठीक नहीं हो पाया था.