OMG! गुजारा भत्ते के लिए पूर्व पति को बच्चे की पिटाई की Video भेजती थी महिला, गिरफ्तार
ठाणे : ठाणे में एक महिला को अपने तीन साल के बेटे की पिटाई करने और गुजारा भत्ता बढ़वाने के लिए अपने पूर्व पति को इसकी वीडियो क्लिप्स भेजने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. मुंब्रा पुलिस थाने के वरिष्ठ इंस्पेक्टर एम एस कद ने बताया कि महाराष्ट्र में ठाणे जिले के […]
ठाणे : ठाणे में एक महिला को अपने तीन साल के बेटे की पिटाई करने और गुजारा भत्ता बढ़वाने के लिए अपने पूर्व पति को इसकी वीडियो क्लिप्स भेजने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
मुंब्रा पुलिस थाने के वरिष्ठ इंस्पेक्टर एम एस कद ने बताया कि महाराष्ट्र में ठाणे जिले के मुंब्रा की रहने वाली महिला को किशोर न्याय कानून, 2015 की धारा 75 (बच्चे के साथ क्रूरता) के तहत गिरफ्तार किया गया.
उसके पूर्व पति फैजम शब्बीर खान ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा, दंपति की चार साल पहले शादी हुई थी. खान ने आरोपी महिला को कुछ महीने पहले तलाक दिया और वह गुजारा भत्ते के रूप में उसे 6,000 रुपये भेज रहा था.
वह इस राशि को बढ़वाना चाहती थी इसलिए उसने खान को परेशान करने के लिए बच्चे की पिटाई करने वाली वीडियो क्लिप्स भेजी. इनमें से एक क्लिप 28 फरवरी की है.
अधिकारी ने बताया कि 28 फरवरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खान ने शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने बताया कि बच्चे की चिकित्सा जांच की गई और उसे बुधवार को बाल अपराध अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा.