यौन उत्पीड़न मामला:तेजपाल को मिली नियमित जमानत
नयी दिल्ली : महिलाकर्मी से यौन उत्पीड़न के मामले में तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल को जमानत मिल गई है. इस मामले में अब 8 महीने के भीतर ट्रायल होना है. कोर्ट ने आज जमानत देते हुए तय समय सीमा पर ट्रायल के लिए निर्देश दिया. गौरतलब हो कि तेजपाल पर अपने साथ काम […]
नयी दिल्ली : महिलाकर्मी से यौन उत्पीड़न के मामले में तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल को जमानत मिल गई है. इस मामले में अब 8 महीने के भीतर ट्रायल होना है. कोर्ट ने आज जमानत देते हुए तय समय सीमा पर ट्रायल के लिए निर्देश दिया.
गौरतलब हो कि तेजपाल पर अपने साथ काम करने वाली महिला पत्रकार के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है. तेजपाल को पिछले साल 30 नवंबर को तेजपाल की गिरफ्तारी किया गया था. फिलहाल वह अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर थे. शीर्ष अदालत ने 19 मई को तेजपाल को तीन सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दी थी ताकि वह अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें.