17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमजद अली खान को उनकी जिंदगी मिली

नयी दिल्ली : उस्ताद अमजद अली खान को अंतत: उनका सरोद मिल गया. कल इस सरोद के गुम होने की खबर आयी थी. इसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये बतायी गयी है. ब्रिटिश एयरवेज से लंदन से दिल्ली आने के दौरान यह सरोद गुम हुआ था. उस्ताद ने एयरलाइंस से शिकायत की थी. उन्होंने कहा […]

नयी दिल्ली : उस्ताद अमजद अली खान को अंतत: उनका सरोद मिल गया. कल इस सरोद के गुम होने की खबर आयी थी. इसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये बतायी गयी है. ब्रिटिश एयरवेज से लंदन से दिल्ली आने के दौरान यह सरोद गुम हुआ था. उस्ताद ने एयरलाइंस से शिकायत की थी. उन्होंने कहा था कि मुझे कोई मुआवजा नहीं चाहिए.

68 वर्षीय खान पत्नी के साथ विमान के फर्स्ट क्लास में सफर कर लौट रहे थे. वह एक प्रोग्राम में परफॉर्म करने गए थे. यह प्रोग्राम 21 से 28 जून तक चला. खान ने कहा कि मैंने लंदन में एयरलाइंस से कहा कि इसे संभाल कर रखें, क्योंकि ये मेरी जिंदगी है. उन्होंने कहा कि 28 जून को हम दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो मुझे सरोद नहीं मिला. खान ने कल अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि 1997 में ब्रिटिश एयरवेज की लापरवाही से मेरे सरोद में काफी टूट-फूट हुई थी और अब तो उन्होंने इसे गायब ही कर दिया.

ब्रिटिश एयरवेज के अधिकारियों का कहना था कि हीथ्रो एयरपोर्ट के र्टिमनल 5 में बैगेज सिस्टम में कुछ गड़बड़ी के कारण अन्य यात्रियों को भी सामान को लेकर दिक्कत हुई है. इसे जल्दी ही ठीक कर लिया जाएगा. हमें इस सिस्टम को ठीक करने के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं और जल्दी से जल्दी लोगों को उनके बैगेज उन तक पहुंच जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें