नयी दिल्ली : भारतीय वायु सेना अपने लड़ाकू विमानों को और अधिक शक्तिशाली बनाने के प्रयास में जुट चुकी है. जानकारी के अनुसार सुखोई 30एमकेआई को इजराइल की स्पाइस-2000 लेजर निर्देशित बमों से लैस करने की प्रक्रिया चल रही है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी मंगलवार को दी.
एक और आतंकी हमला होने की स्थिति में भारत के पास सारे विकल्प मौजूद
यहां चर्चा कर दें कि अभी भारतीय वायु सेना के मिराज-2000 विमान स्पाइस-2000 बमों से लैस हैं और इन विमानों का हाल ही में पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बड़े आतंकी शिविर पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किया गया था.
आधिकारिक सूत्रों की मानें तो भारतीय वायु सेना अपने लड़ाकू विमानों को और शक्तिशाली बनाने के लिए सुखोई-30एमकेआई को इजराइल के स्पाइस-2000 बमों से लैस करने की प्रक्रिया में है. यह कदम भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद सामने आया है.