मुबईः प्रीति जिंटा और नेस वाडिया मामले में आज दो और गवाहों के बयान दर्ज किये गये. आज फ्रेजर केस्लिन और पारुल खन्ना के बयान दर्ज किये गये. फ्रेजर केस्लिन किंग्स इलेवन पंजाब के सीओओ हैं. बताया जा रहा है कि फ्रेजर की गवाही प्रीति जिंटा के खिलाफ है.
वहीं पारुल खन्ना ने प्रीति के आरोपों को सही बताया है. जिस वक्त प्रीति नेस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में यह घटना हुई उस वक्त पारुल स्टेडियम में मौजूद थी. पारुल प्रीति के बिल्डिंग में ही रहती है और उनकी दोस्त है.
गौरतलब है कि प्रीति जिंटा ने 12 जून को एक पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उन्होने आरोप लगाया था कि 30 मई को किंग्स 11 पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान वाडिया ने उसका यौन उत्पीड़न किया था. इसको लेकर अभी दोनों के बीच विवाद जारी है.