CGO कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, CISF के सब इंस्पेक्टर की हालत गंभीर

नयी दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली स्थित सीजीओ कांप्लेक्स में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के कार्यालय में बुधवार को आग लग गयी जिसपर वक्त रहते काबू पा लिया गया. सीजीओ कांप्लेक्स में सरकार के प्रमुख कार्यालय स्थित हैं. घटना को लेकर दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने बताया कि विभाग को सुबह 8.34 बजे पंडित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2019 10:33 AM

नयी दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली स्थित सीजीओ कांप्लेक्स में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के कार्यालय में बुधवार को आग लग गयी जिसपर वक्त रहते काबू पा लिया गया. सीजीओ कांप्लेक्स में सरकार के प्रमुख कार्यालय स्थित हैं.

घटना को लेकर दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने बताया कि विभाग को सुबह 8.34 बजे पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन की पांचवीं मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद दमकल की 25 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गयीं.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि इमारत में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के कार्यालय से आग लगनी शुरू हुई. आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है.

अधिकारियों ने बताया कि धुएं के कारण सीआईएसएफ के एक उपनिरीक्षक बेहोश हो गये और उन्हें एम्स ले जाया गया. हालांकि अब उनकी हालत ठीक है. पूर्व में पर्यावरण भवन के नाम से जाने जाने वाले पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन में पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय, वन मंत्रालय और भारतीय वायुसेना की एक शाखा स्थित है.

Next Article

Exit mobile version