पाटीदार नेता हार्दिक पटेल थामेंगे कांग्रेस का दामन !

नयी दिल्ली : गुजरात के पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल जल्दी ही कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. जानकारी के अनुसार वे गुजरात के जामनगर लोकसभा क्षेत्र से आम चुनाव लड़ सकते हैं. पार्टी के शीर्ष सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया, ‘‘गुजरात में पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2019 7:40 AM

नयी दिल्ली : गुजरात के पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल जल्दी ही कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. जानकारी के अनुसार वे गुजरात के जामनगर लोकसभा क्षेत्र से आम चुनाव लड़ सकते हैं.

पार्टी के शीर्ष सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

सूत्रों ने बताया, ‘‘गुजरात में पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन की अगुवाई कर चुके पटेल के 12 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होने की संभावना है.” फिलहाल जामनगर से भारतीय जनता पार्टी की नेता पूनमबेन मादम सांसद हैं.

पटेल अहमदाबाद में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के समय पार्टी में शामिल होंगे.

सूत्रों के अनुसार बैठक के बाद पार्टी के शीर्ष नेता वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है और कांग्रेस प्रदेश पर पूरा ध्यान लगा रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को कांग्रेस ने यहां कड़ी टक्कर दी थी.

Next Article

Exit mobile version