नयी दिल्ली : साल 2002 में गुजरात नरोदा पाटिया दंगा मामले में उम्र कैद की सज़ा पाने वाले बाबू बजरंगी को सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जमानत दे दी है.
जानकारी के अनुसार उन्हें स्वास्थ्य आधार पर जमानत मिली है.
मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक कई बीमारियों से जूझ रहे बजरंगी की आंखें खराब हो चुकी हैं. बाईपास सर्जरी भी हुई है. यहां चर्चा कर दें कि नरोदा पाटिया दंगे में 97 लोग मारे गये थे.