आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को यशवंतराव चव्हाण राष्ट्रीय पुरस्कार
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को आर्थिक विकास में उनके महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए ‘यशवंतराव चव्हाण राष्ट्रीय पुरस्कार 2018′ से सम्मानित किया जाएगा. एक विज्ञप्ति में यहां बताया गया कि महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री रहे दिवंगत यशवंतराव चव्हाण की 106 वीं जयंती के अवसर पर 12 मार्च को एक समारोह […]
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को आर्थिक विकास में उनके महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए ‘यशवंतराव चव्हाण राष्ट्रीय पुरस्कार 2018′ से सम्मानित किया जाएगा. एक विज्ञप्ति में यहां बताया गया कि महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री रहे दिवंगत यशवंतराव चव्हाण की 106 वीं जयंती के अवसर पर 12 मार्च को एक समारोह में राजन को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा .
विज्ञप्ति में कहा गया कि यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान के अध्यक्ष व राकांपा प्रमुख शरद पवार समारोह की अध्यक्षता करेंगे. राजन सितंबर 2013 से लेकर सितंबर 2016 तक आरबीआई के गवर्नर रहे थे. यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान की ओर से यह पुरस्कार हर साल किसी व्यक्ति या संस्थान को राष्ट्रीय एकता, लोकतांत्रिक मूल्यों और सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है.