भारतीय वायु सेना ने ट्वीट करके कह दी ये बात- हद सरहद की…
नयी दिल्ली : जैश-ए-मोहम्मद आतंकी समूह के कैंप पर भारतीय वायु सेना के हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर वायु सेना ने शुक्रवार को एक कविता ट्वीट कर इस्लामाबाद पर कटाक्ष किया. अपने ट्विटर हैंडल के जरिए वायुसेना ने बिपिन इलाहाबादी की हिंदी कविता ‘हद सरहद की’ को ट्वीट किया- […]
नयी दिल्ली : जैश-ए-मोहम्मद आतंकी समूह के कैंप पर भारतीय वायु सेना के हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर वायु सेना ने शुक्रवार को एक कविता ट्वीट कर इस्लामाबाद पर कटाक्ष किया. अपने ट्विटर हैंडल के जरिए वायुसेना ने बिपिन इलाहाबादी की हिंदी कविता ‘हद सरहद की’ को ट्वीट किया-
हद सरहद की
आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की.
उस लड़ाकू में, जिसका अर्थ मृगमरीचिका है,
एक हक़ीक़त, गयी रात हमने बयाँ की.
आज किसी ने सरहदें पार की…
ट्वीट की पृष्ठभूमि में एक लड़ाकू विमान की तस्वीर भी है.
हद सरहद की
आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की।
उस लड़ाकू में, जिसका अर्थ मृगमरीचिका है,
एक हक़ीक़त, गयी रात हमने बयाँ की।
आज किसी ने सरहदें पार की…. .. विपिन 'इलाहाबादी', २७ फरवरी २०१९ pic.twitter.com/9nymkFLzhk
— Indian Air Force (@IAF_MCC) March 8, 2019