चाइल्ड पोर्न देखते थे भारतीय पालयट, FBI ने किया गिरफ्तार
मुंबई : भारत समेत कई देशों में चाइल्ड पॉर्नोग्राफी पर पाबंदी लगी है. इस रोक के बाद भी कई लोग इसे देखने का रास्ता निकालते हैं. यह खबर ऐसे ही लोगों के लिए है. पोर्नोग्राफी डाउनलोड करने के आरोप में अमेरिका में एक पायलट को गिरफ्तार किया गया. भारतीय पायलट मुंबई के रहने वाले हैं. […]
मुंबई : भारत समेत कई देशों में चाइल्ड पॉर्नोग्राफी पर पाबंदी लगी है. इस रोक के बाद भी कई लोग इसे देखने का रास्ता निकालते हैं. यह खबर ऐसे ही लोगों के लिए है. पोर्नोग्राफी डाउनलोड करने के आरोप में अमेरिका में एक पायलट को गिरफ्तार किया गया. भारतीय पायलट मुंबई के रहने वाले हैं. सोमवार को नयी दिल्ली से टेक ऑफ करके पायलट यात्रियों के साथ फ्रंसिस्को पुहंचे. यहां लैंड करते ही अधिकारियों ने यात्रियों के सामने ही उन्हें गिरफ्तार किया. पायलट की उम्र लगभग 50 साल बतायी जा रही है. यह फ्लाइट के मुख्य पायलट थे.
एफबीआई तकरीबन दो महीने से उन पर कड़ी नजर रख रही थी. चाइल्ड पॉर्नोग्राफी डाइनलोड करने और उसे देखने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया. पायलट का पासपोर्ट जब्त करने के साथ-साथ उनका वीजा भी कैंसल कर दिया गया. इसके बाद उन्हें दिल्ली की फ्लाइट से वापस भेजा गया. अब वह दोबारा अमेरिका नहीं जा सकेंगे. अमेरिका के होटेल्स में उनके इंटरनेट इस्तेमाल को सबूत के तौर पर रखा गया है.
एयरलाइंस के प्रवक्ता ने यह बताया कि पालयट को वीजा के कारण डिपोर्ट किया गया है लेकिन सूत्रों की मानें तो उन पर चाइल्ड पॉर्नोग्रफी का आरोप है इसलिए वीजा पर सवाल खड़ा किया गया. अमेरिका के फेडरल कानून के तहत चाइल्ड पॉर्नोग्रफी के अंतर्गत नाबालिग से जुड़ा विजुअल सेक्शुअल कॉन्टेंट आता है।