अयोध्या पर हमले के फिराक में आतंकी?
लखनऊ: खुफिया एजेंसियों से उत्तर प्रदेश के तीन प्रमुख धार्मिक स्थलों मथुरा, काशी और अयोध्या को लेकर मिले अलर्ट के मद्देनजर तीनों जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी गयी है. आइबी ने आशंका जाहिर की है कि आतंकी श्रवण मास के महीने में इन जगहों पर हमला कर सकते हैं. पुलिस महानिरीक्षक :कानून व्यवस्था: […]
लखनऊ: खुफिया एजेंसियों से उत्तर प्रदेश के तीन प्रमुख धार्मिक स्थलों मथुरा, काशी और अयोध्या को लेकर मिले अलर्ट के मद्देनजर तीनों जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी गयी है. आइबी ने आशंका जाहिर की है कि आतंकी श्रवण मास के महीने में इन जगहों पर हमला कर सकते हैं.
पुलिस महानिरीक्षक :कानून व्यवस्था: अमरेन्द्र सेंगर ने यहां संवाददाताओं को बताया कि राज्य पुलिस को मथुरा, काशी और अयोध्या के बारे में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से अलर्ट मिला है जिसके बाद तीनों धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढा दी गयी है. उल्लेखनीय है कि श्रवण मास 13 जुलाई से शुरु हो रहा है और इस दौरान उक्त तीनों धार्मिक स्थलों पर सावन मेले लगते हैं, जिनमें लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं.
गौरतलब है कि अयोध्या, मथुरा और काशी पहले से ही आतंकियों के निशाने पर रहे हैं. पिछले महीने भी डीजीपी आनंद लाल बनर्जी और प्रमुख सचिव रहे अनिल कुमार गुप्ता ने तीनों स्थलों का दौरान कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया था. उस वक्त भी खुफिया एजेंसियों द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद ही अधिकारियों ने एहतियाती कदम उठाए थे.
आईजी अमरेंद्र सेंगर ने कहा कि सभी जिलों की पुलिस को अपने स्तर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा दिया गया है. साथ ही वहां तैनात पुलिस, पीएसी और सीआरपीएफ की टुकड़ियों को भी चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए हैं.