कांग्रेस छोड़ते ही गुजरात सरकार में मंत्री बने विधायक जवाहर चावड़ा
अहमदाबाद : आम चुनाव के मद्देनजर गुजरात में कांग्रेस को झटका देते हुए पार्टी के दो नेताओं ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया. यहां एक विधायक दिन में सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गये जबकि दूसरे ने जल्द ही भगवा पार्टी में शामिल होने के फैसले की घोषणा की. माणावदर सीट से विधायक जवाहर चावड़ा […]
अहमदाबाद : आम चुनाव के मद्देनजर गुजरात में कांग्रेस को झटका देते हुए पार्टी के दो नेताओं ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया. यहां एक विधायक दिन में सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गये जबकि दूसरे ने जल्द ही भगवा पार्टी में शामिल होने के फैसले की घोषणा की. माणावदर सीट से विधायक जवाहर चावड़ा ने शुक्रवार दोपहर में गुजरात विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी को अपना इस्तीफा और भाजपा का दामन थाम लिया.
कांग्रेस छोड़ने का लाभ चावड़ा को मिला. शनिवार को यानी आज गुजरात सरकार में उन्हें मंत्री पद दिया गया. गांधी नगर में उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलायी गयी. चावड़ा गांधीनगर में पार्टी मुख्यालय में भाजपा में शामिल हुए जबकि सबारिया ने घोषणा की कि वह जल्द ही सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल होंगे.
चावड़ा ने माणावदर सीट पर 1990, 2007, 2012 और 2017 में जीत दर्ज की थी.
यहां चर्चा कर दें कि पिछले साल जुलाई में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक कुवंरजी बावलिया ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था और वह भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री बन गये थे. मेहसाणा की उन्झा सीट से पहली बार विधायक बनीं आशा पटेल भी पिछले महीने कांग्रेस और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गई थीं.