भाजपा में सांगठनिक बदलाव से पहले मोदी आज करेंगे भोज
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के प्रस्तावित सांगठनिक बदलाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां पार्टी मुख्यालय में भोज पर अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और पार्टी नेताओं से विचार विमर्श करेंगे. बैठक में अरुण जेटली, नितिन गडकरी और एम वेंकैया नायडू के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी होंगे जहां […]
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के प्रस्तावित सांगठनिक बदलाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां पार्टी मुख्यालय में भोज पर अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और पार्टी नेताओं से विचार विमर्श करेंगे. बैठक में अरुण जेटली, नितिन गडकरी और एम वेंकैया नायडू के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी होंगे जहां मोदी पार्टी तथा सरकार के बीच प्रभावी तालमेल के तौर तरीकों पर चर्चा करेंगे.
रामलाल, अमित शाह और जे पी नड्डा जैसे वरिष्ठ नेता भी बैठक में हिस्सा लेंगे जिसमें अगले साल हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के सिलसिले में पार्टी की तैयारी पर चर्चा होने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि मोदी राजनाथ और अन्य महत्वपूर्ण नेताओं के साथ सरकार गठन के बाद नये भाजपा अध्यक्ष के विकल्प और पार्टी में योजनाबद्ध बदलाव पर भी विचार विमर्श करेंगे.
सूत्रों के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार चर्चा का विषय हो सकता है. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब पार्टी के कई पदाधिकारी सरकार में मंत्री बन चुके हैं और पार्टी में महत्वपूर्ण बदलाव संभावित है. सूत्रों के अनुसार अमित शाह बतौर पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह का स्थान लेने की दिशा में सबसे आगे चल रहे हैं. नड्डा और ओम प्रकाश माथुर इस शीर्ष पद की दौड में शामिल हैं. कल की बैठक में दिल्ली पर भी चर्चा हो सकती है जहां पार्टी पिछले विधानसभा चुनाव के बाद सरकार नहीं बना सकी.