नहीं बन सका गंठबंधन, तो बोले केजरीवाल- कांग्रेस अहंकारी हो गयी है, उसके उम्मीदवार की जमानत हो जाएगी जब्त
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में गंठबंधन नहीं हो पाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर हमला शुरू कर दिया है. अपने दम पर चुनाव लड़ने के कांग्रेस के ऐलान के बाद केजरीवाल ने शनिवार को पार्टी को ‘अहंकारी’ करार देते हुए दावा किया […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में गंठबंधन नहीं हो पाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर हमला शुरू कर दिया है.
अपने दम पर चुनाव लड़ने के कांग्रेस के ऐलान के बाद केजरीवाल ने शनिवार को पार्टी को ‘अहंकारी’ करार देते हुए दावा किया कि चुनाव में उसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी.
मुस्तफाबाद में एक जनसभा में केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी पार्टी ने कांग्रेस को गठबंधन करने के लिए राजी करने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं समझ पायी. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में दिल्ली में अपनी जमानत गंवा बैठेगी.