23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव में 33 फीसदी महिला उम्मीदवार उतारेगी नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी

केंद्रपाड़ा (ओड़िशा) : ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एलान किया है कि उनकी पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) आगामी लोकसभा चुनाव में महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीटें आरक्षित करेगी. यानी बीजद 33 फीसदी महिला उम्मीदवार उतारेगा. यहां ‘मिशन शक्ति’ के तहत आयोजित महिला स्वयंसहायता समूहों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री पटनायक […]

केंद्रपाड़ा (ओड़िशा) : ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एलान किया है कि उनकी पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) आगामी लोकसभा चुनाव में महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीटें आरक्षित करेगी. यानी बीजद 33 फीसदी महिला उम्मीदवार उतारेगा. यहां ‘मिशन शक्ति’ के तहत आयोजित महिला स्वयंसहायता समूहों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री पटनायक ने यह एलान किया.

उन्होंने कहा, ‘बीजू बाबू की कर्मभूमि केंद्रपाड़ा में मैं यह एलान करता हूं कि आगामी चुनावों में ओड़िशा से 33 फीसदी महिला सांसद को हम लोकसभा भेजेंगे.’ उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के मामले में ओड़िशा देश का मार्गदर्शन करेगा. उन्होंने कहा, ‘यदि भारत को दुनिया का नेतृत्व करन है, यदि भारत को चीन और अमेरिका की तरह तरक्की करनी है, तो इसका एकमात्र रास्ता महिला सशक्तिकरण है.’

श्री पटनायक ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों और उसके नेताओंको सच्ची बात करनी चाहिए. अपनी बातों पर अडिग रहना चाहिए. महिला सशक्तिकरण के बारे में वे जो बातें करते हैं, उस पर उन्हें अमल भी करना चाहिए. इस अवसर पर श्री पटनायक ने केंद्रपाड़ा में ‘मिशन शक्ति भवन’ के लिए एक करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी देने की भी घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें