अब नौकरी बदलने पर खुद ट्रांसफर हो जायेगा पीएफ, इपीएफओ कर रहा तैयारी

नयी दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) के सदस्यों को अगले वित्तवर्ष से नौकरी बदलने पर पीएफ के पैसे को ट्रांसफर करने के लिए अनुरोध करने की जरूरत नहीं होगी. इपीएफओ ने इस प्रक्रिया को ऑटोमेटिक बनाने पर काम कर रही है. श्रम मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अभी इपीएफओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2019 5:57 AM
नयी दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) के सदस्यों को अगले वित्तवर्ष से नौकरी बदलने पर पीएफ के पैसे को ट्रांसफर करने के लिए अनुरोध करने की जरूरत नहीं होगी.
इपीएफओ ने इस प्रक्रिया को ऑटोमेटिक बनाने पर काम कर रही है. श्रम मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अभी इपीएफओ के सदस्यों को सार्वभौमिक खाता संख्या (यूएएन) रखने के बाद भी पीएफ ट्रांसफर करने के लिए अलग से अनुरोध करना पड़ता है.
इपीएफओ को हर साल पीएफ ट्रांसफर करने के करीब आठ लाख आवेदन मिलते हैं. इपीएफओ के सदस्यों के लिए यह सुविधा अगले साल किसी भी समय शुरू की जा सकती है. इपीएफओ ने अपने संगठन को पेपरलेस बनने के लिए अपने सिस्टम के अध्ययन का काम सी-डैक को दिया है. अभी 80 प्रतिशत कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं. लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में नौकरी बदलने पर पीएफ का खुद ब खुद ट्रांसफर महत्वपूर्ण है.
जैसे ही नये नियोक्ता मासिक इपीएफ रिटर्न दायर करेंगे जिसमें नये कर्मचारी का यूएएन भी शामिल होगा, वैसे ही पहले के इपीएफ योगदान और उस पर मिले ब्याज की राशि स्वत: ट्रांसफर हो जायेगी. नौकरी बदलने पर पीएफ का ट्रांसफर होने पर सदस्यों को काफी लाभ होगा क्योंकि यूएएन एक बैंक खाते की तरह हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version