श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड ‘मोहम्मद भाई’ समेत तीन आतंकवादियों को मार गिराया. जम्मू-कश्मीर के त्रास में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गयी. इसी दौरान सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया.
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला के त्राल इलाके के पिंगलिश में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोली चला दी. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की.
जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गये. सूत्रों के मुताबिक, जवानों की गोलियों का शिकार हुए तीन आतंकवादियों में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी 23 साल का मुदासिर अहमद खान उर्फ मोहम्मद भाई भी शामिल है. माना जा रहा है कि 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ की बस पर आत्मघाती हमले की साजिश इसी ने रची थी.
इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में दो जगह माओवादी पोस्टर मिलने से सनसनी, संघ और तृणमूल को दी चेतावनी
मोहम्मद भाई ने ही फिदायीन हमले के लिए विस्फोटक और वाहन उपलब्ध करवाये थे. पुलवामा के रहने वाले मुदासिर अहमद ने स्नातक तक की पढ़ाई की है. पुलवामा में सीआरपीएफ की बस पर हमला करने वाला फिदायीन आदिल अहमद डार लगातार इसके संपर्क में था.