राहुल क BJP और RSS पर तीखा हमला, बोले -अब तय करना है कि गांधी का हिंदुस्तान चाहिए या गोडसे का
नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला बोला और कहा कि लोगों को तय करना है कि उन्हें गांधी का हिंदुस्तान चाहिए या फिर गोडसे का हिंदुस्तान चाहिए. उन्होंने यह उम्मीद भी जतायी कि इस लोकसभा चुनाव के बाद देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र […]
नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला बोला और कहा कि लोगों को तय करना है कि उन्हें गांधी का हिंदुस्तान चाहिए या फिर गोडसे का हिंदुस्तान चाहिए. उन्होंने यह उम्मीद भी जतायी कि इस लोकसभा चुनाव के बाद देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए गांधी ने कहा, पांच साल पहले देश में एक चौकीदार आया और कहा कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने आया हूं, मेरा 56 इंच का सीना है. अब किसी से भी पूछ लीजिये चौकीदार क्या है तो वह बता देगा कि चौकीदार चोर है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कमाल है कि आप लोग देश के कोने-कोने में सच्चाई पहुंचा देते हो. गांधी ने राफेल मामले का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा और कहा, हमने कुछ सवाल किये थे. चौकीदार संसद में डेढ़ घंटे बोला, लेकिन अनिल अंबानी के बारे में नहीं बोला. प्रधानमंत्री आंख से आंख नहीं मिला पाये. उन्होंने कहा, कुछ महीने पहले तीन प्रदेशों में चुनाव हुए. हमने वहां कहा कि मोदी जी ने झूठे वादे किये. हम आपसे झूठे वादे नहीं करेंगे और 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ किया. हमने दो दिन में यह काम कर दिया.
गांधी ने कहा, पुलवामा हमला जैश-ए-मोहम्मद ने किया. इनकी पिछली सरकार ने मसूद अजहर को जेल से छोड़ा. कांग्रेस ने दो प्रधानमंत्री खोये हैं. हम किसी के सामने नहीं झुकते हैं. उन्होंने कहा कि आपको तय करना है कि आप गांधी का हिंदुस्तान चाहते हैं या गोडसे का हिंदुस्तान चाहते हैं? एक तरफ प्यार है और दूसरी तरफ नफरत है. गांधी ने दावा किया कि 2019 में कांग्रेस की सरकार आनेवाली है. हम निर्णय ले चुके हैं कि हम न्यूनतम आय गारंटी देंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के साथ भारत रोजगार सृजन के मामले में चीन से स्पर्धा शुरू कर देगा.