चेन्नई इमारत हादसा: मरने वालों की संख्या 42 हुई
चेन्नई : चेन्नई के उपनगरीय इलाके पोरुर के निकट पिछले दिनों 11 मंजिला निर्माणाधीन इमारत के ढ़हने से मरने वालों की संख्या आज 42 तक पहुंच गई. लोक स्वास्थ विभाग के निदेशक के कुलंदैसामी ने कहा कि मृतकों में 28 पुरुष और शेष महिला हैं. उन्होंने कहा कि मलबे से कुल 69 लोगों को जीवित […]
चेन्नई : चेन्नई के उपनगरीय इलाके पोरुर के निकट पिछले दिनों 11 मंजिला निर्माणाधीन इमारत के ढ़हने से मरने वालों की संख्या आज 42 तक पहुंच गई. लोक स्वास्थ विभाग के निदेशक के कुलंदैसामी ने कहा कि मृतकों में 28 पुरुष और शेष महिला हैं. उन्होंने कहा कि मलबे से कुल 69 लोगों को जीवित या मृत बाहर निकाला गया.
यह हादसा बीते शनिवार 28 जुन को हुआ था जब 11 मंजिला निर्माणाधीन इमारत अचानक ध्वस्त हो गई थी. उधर, एक अन्य अधिकारी ने कहा कि ऐसी आशंका है कि अभी मलबे में 20 से 25 लोग फंसे हो सकते हैं. राहत एचं बचाव कार्य में एनडीआरफ सहित कई एजेंसियां लगी हुई हैं.
* कैसे हुई हादसा
चेन्नई से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पश्चिमी उपनगर मौलीवक्कम और आसपास के इलाकों में हुई भारी बारिश के बाद यह इमारत ढ़ह गई थी. भवन निर्माण से जुडी फर्म ‘प्राइम सृष्टि’ का दावा है कि आकाशीय बिजली गिरने के कारण ही यह दुर्घटना घटित हुई.