फर्जी खबरों पर रोक, सोशल मीडिया पर इस बार आयोग की होंगी पैनी निगाहें

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने सोमवार को कहा कि अधिकारी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए फर्जी खबरों और नफरत भरे भाषणों पर अंकुश लगाने के लिए सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखेंगे. चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के एक दिन बाद सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2019 8:13 AM
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने सोमवार को कहा कि अधिकारी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए फर्जी खबरों और नफरत भरे भाषणों पर अंकुश लगाने के लिए सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखेंगे.
चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के एक दिन बाद सिंह ने भी लोगों से, मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसे, उपहार या शराब बांटे जाने, मतदाताओं को डराने-धमकाने के लिए बाहुबल का इस्तेमाल किये जाने या नफरत भरे भाषण दिये जाने जैसे किसी भी तरह के आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट करने के लिए आयोग के एप ‘सी विजिल’ का इस्तेमाल करने की अपील की है. आम चुनाव 11 अप्रैल को शुरू होगा और सात चरणों में यह संपन्न होगा. दिल्ली में 12 मई को मतदान होगा. समिति राज्य स्तर और जिला स्तर पर निगरानी करेगी.
एप के माध्यम से कर सकते हैं रिपोर्ट
रणबीर सिंह ने कहा कि कानून के अनुसार उपयुक्त कार्रवाई होगी. सिंह ने लोगों से इंटरनेट आधारित एप ‘सीविजिल’ का इस्तेमाल करने की अपील की. उन्होंने कहा, यदि लोग मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसा, उपहार या शराब बांटने या उन्हें डराने धमकाने के लिए बाहुबल का इस्तेमाल करने या नफरत भरे भाषण देने जैसा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन देखते हैं तो वे उसका फोटो लेकर या वीडियो बनाकर इस एप के माध्यम से रिपोर्ट कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version