मसूद अजहर को कांग्रेस ने पकड़ा और भाजपा ने पाकिस्तान में छोड़ा : राहुल गांधी
अहमदाबाद : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी, किसानों की समस्या, नोटबंदी, जीएसटी और आतंकी मसूद अजहर की वर्षों पहले हुई रिहाई के मुद्दों को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव में सच की जीत होगी और मोदी एवं नफरत की हार होगी. कांग्रेस की […]
अहमदाबाद : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी, किसानों की समस्या, नोटबंदी, जीएसटी और आतंकी मसूद अजहर की वर्षों पहले हुई रिहाई के मुद्दों को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव में सच की जीत होगी और मोदी एवं नफरत की हार होगी.
कांग्रेस की एक जनसभा में गांधी ने यह भी कहा कि एक तरफ हर जगह नफरत फैलाई जा रही है और लोगों को बांटा जा रहा है तथा दूसरी तरफ यह सरकार 15 सबसे अमीर लोगों को फायदा पहुंचा रही है. उन्होंने कहा, एक तरफ नफरत है यानी गोडसे है. दूसरी तरफ प्यार है यानी महात्मा गांधी और गुजरात का इतिहास है. जीत महात्मा गांधी की होगी.
गांधी ने कहा, पुलवामा में मसूद अजहर ने हमला किया. मैं नरेंद्र मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि क्या भाजपा की सरकार और वाजपेयी की सरकार मसूद अजहर को कंधार नहीं पहुंचाया. अजीत डोभाल उसे लेकर गये थे. उन्होंने दावा किया कि जिस दिन पाकिस्तान के साथ तनाव था उसी दिन नरेंद्र मोदी ने अपने मित्र को पांच हवाई अड्डे बेच दिये.
इसे भी पढ़ें…
CWC की बैठक : सोनिया ने मोदी पर साधा निशाना, बोलीं – राष्ट्रीय सुरक्षा पर राजनीति कर रहे हैं PM
कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया, इस चुनाव में सच्चाई की जीत होने वाली है और नरेंद्र मोदी और नफरत की हार होने वाली है. उन्होंने कहा, कुछ शक्तियां इस देश को कमजोर करने में लगी हैं. इतिहास में पहली बार चार न्यायाधीश संवाददाता सम्मेलन कर कहते हैं कि उन्हें काम नहीं दिया जा रहा है. वे न्यायाधीश लोया का नाम लेते हैं.
गांधी ने आरोप लगाया, देश की हर संस्था पर आक्रमण किया जा रहा है. लोगों को बांटा जा रहा है, नफरत फैलाई जा रही है. असली मुद्दे कई हैं। सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है. आज अलग-अलग प्रदेशों में युवा रोजगार के लिए भटक रहा है. उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी 15 सबसे अमीर लोगों के साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ करते हैं, लेकिन किसानों का एक रुपये कर्ज माफ नहीं करते हैं. फसल बीमा योजना का फायदा भी उन्ही 15 लोगों की कंपनियों के पास चला जाता है.
इसे भी पढ़ें…
लोकसभा चुनाव : सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय के लिए कल दिल्ली में जुटेंगे महागठबंधन के प्रमुख नेता
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में हमने 10 दिनों के भीतर कर्जमाफी की बात की थी. हमने सरकार बनने के दो दिनों के अंदर कर्ज माफ कर दिया. दुख होता है कि गुजरात में किसानों का कर्ज माफ नहीं कर पाये. उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी जी ने बिना किसी से पूछे नोटबंदी की.
गुजरात के छोटे दुकानदार जो रीढ़ की हड्डी है उसे एक दिन में तोड़ दिया. करोड़ों लोगों को बेरोजगार किया. वह कहते हैं कि कालेधन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या आपने बैंकों के बाहर लगी लाइन में नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, अनिल अंबानी या किसी कालेधन वाले को देखा.
गांधी ने कहा, गब्बर सिंह टैक्स लागू कर दिया. गुजरात में अब तक छोटे दुकानदारों को जीएसटी समझ नहीं आया है. हमारी सरकार बनने जा रही है. हम सरकार बनने के बाद जीएसटी में सुधार कर एक स्लैब वाला जीएसटी दे देंगे. उन्होंने आरोप लगाया, मोदी जी यह नहीं बताते कि उन्होंने बेरोजगार युवाओं के लिए कुछ नहीं किया, किसानों के लिए कुछ नहीं किया.
इसे भी पढ़ें…
पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस का हाथ थामा
2014 के चुनाव में उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नहीं बनाओ, चौकीदार बनाओ। अब जिससे पूछिए कि चौकीदार क्या तो जवाब मिलता है कि चोर है. कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल का मुद्दा उठाते हुए दावा किया, मोदी जी हर राज्य में जाकर बोलते हैं कि मैं देशभक्त हूं. वायुसेना की प्रशंसा करते हैं, लेकिन वह यह नहीं बताते कि उसी वायुसेना से 30 हजार करोड़ रुपये चोरी करके अनिल अंबानी की जेब में डाला है.
उन्होंने कहा, जिस मिराज ने पाकिस्तान में बम गिराए उसे एचएएल ने बनाया था. उसी एचएएल को राफेल विमान को ठेका नहीं दिया गया. यह ठेका अनिल अंबानी को दिया जो कागज का जहाज भी नहीं बन सकता.