व्यापमं घोटाला: राज्यपाल रामनरेश ने कहा,आरोप साबित हुए तो फांसी पर चढ़ने के लिए तैयार
भोपाल: व्यावसायिक मंडल परीक्षा (व्यापमं) घोटाले में बढ़ती राजनीति के बीच मध्यप्रदेश के राज्पालरामनरेश यादवने इस मामले में अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मामले को बकवास और उन्हें बदनाम करने की साजिश करार दिया है. घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपे राज्य सरकार : दिग्विजय सिंह राज्यपाल रामनरेश यादव ने इस मामले में […]
भोपाल: व्यावसायिक मंडल परीक्षा (व्यापमं) घोटाले में बढ़ती राजनीति के बीच मध्यप्रदेश के राज्पालरामनरेश यादवने इस मामले में अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मामले को बकवास और उन्हें बदनाम करने की साजिश करार दिया है.
घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपे राज्य सरकार : दिग्विजय सिंह
राज्यपाल रामनरेश यादव ने इस मामले में मीडिया को भी कड़ी फटकार लगाई है. उन्होंने इस मामले में पत्रकारिता में भी सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि मीडिया व्यापमं घोटाले में बिना पड़ताल किये ही खबरें चलाई जा रही है. रामनरेश यादव ने भड़कते हुए कहा कि क्या यही पत्रकारिता है. मीडिया का काम केवल कीचड़ उछालना रह गया है.
जमशेदपुर से जुड़ा व्यापमं घोटाले का तार
राज्यपाल रामनरेश यादव ने कहा, व्यापमं घोटाले में आरोप साबित होने पर मैं राज्यपाल पद छोड़ना तो दूर फांसी पर भी चढ़ने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि मेरी राजनीतिक जीवन बेदाग रही है. अभी तक किसी ने कोई भी मामले में मेरे ऊपर उंगली नहीं उठाई गयी है. रामनेरश यादव ने कहा मेरा पूरा जीवन बेदाग रहा है. आरोप लगाने से पहले पूरे मामले की पड़ताल कर लेनी चाहिए.
* क्या है व्यापमं घोटाला
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से मेडिकल कॉलेज व शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित कराई थी. इस परीक्षा में फर्जी रूप से कुछ छात्रों को पास करने का खुलासा किया गया. जिसमें राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ, भाजपा पर आरोप लगाये जा रहे हैं कि संघ और भाजपा में पकड़ रखने वाले रिश्तेदारों ने परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए सिफारिशें लगाईं. इस मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार किया गया है.
* अभी तक किन-किन का घोटालों में है नाम
व्यापमं घोटाले में अभी तक भाजपा और संघ के बड़े नेताओं पर आरोप लगाये जारहेहैं. घोटाले में संघ के पूर्व प्रमुख सुदर्शन और सुरेश सोनी पर आरोप लगाये जा रहे हैं. हालांकि मध्यप्रदेश पुलिस ने इस मामले में संघ नेताओं को क्लिन चीट दे दी है. इसके अलावे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के परिवार पर भी मामले में शामिल होने का आरोप है. कांग्रेस ने केंद्रिय मंत्री उमा भारती पर भी आरोप लगाया है. व्यापमं घोटाले में मध्यप्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव पर आरोप लगाये जा रहे हैं.