सुनंदा की मौत पर कुमार के सवाल
नयी दिल्लीः सुनंदा पुष्कर की मौत अब एक रहस्य बन गयी है. आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने अपने ही अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा सुनन्दा पुष्कर एक खूबसूरत सपने की असमय हत्या है, जो सर्वबली राजनीती की बेशर्म आँखों से देखा गया.आख़री लम्हों की भूमिका […]
नयी दिल्लीः सुनंदा पुष्कर की मौत अब एक रहस्य बन गयी है. आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने अपने ही अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा सुनन्दा पुष्कर एक खूबसूरत सपने की असमय हत्या है, जो सर्वबली राजनीती की बेशर्म आँखों से देखा गया.आख़री लम्हों की भूमिका कमज़ोर कानून ने लिखी. कुमार विश्वास का इशारा सरकार और कमजोर कानून की ओर है.
सुनन्दा पुष्कर एक खूबसूरत सपने की असमय हत्या है जो सर्वबली राजनीती की बेशर्म आँखों से देखा गया.आख़री लम्हों की भूमिका कमज़ोर कानून ने लिखी
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) July 2, 2014
एम्स के फोरेंसिक डिपार्टमेंट के हेड के खुलासे के बाद उनकी मौत पर तरह – तरह के सवाल उठने लगे हैं. डाक्टर ने दावा किया कि उनपर सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में गलत रिपोर्ट देने का दबाव डाला गया था. डाक्टर के इस बयान के बाद सरकार के भी कान खड़े हो गये हैं. उधर, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने एम्स के निदेशक से इस संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी है.
संभव है कि इस मामले पर सरकार नये सिरे से जांच शुरु कर सकती है. जनवरी में सुनंदा का शव रहस्यमय परिस्थितियों में दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में मिला था. इससे ठीक पहले ट्विटर पर उनका पाकिस्तानी जर्नलिस्ट मेहर तरार से झगड़ा हुआ था.
सुनंदा को शक था कि मेहर और उनके पति का अफेयर चल रहा है. हालांकि, तरार ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था. सुनंदा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, तनाव कम करने वाली दवाई ज्यादा खा लेने से उनकी मौत हुई थी. सुनंदा और शशि के होटल में रुकने पर भी कई सवाल खड़े किये थे हालांकि बाद में उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा कि घर में पेटिंग का काम होने के कारण उन्हें होटल में रुकना पड़ा था.