राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा पर स्मृति का तंज- साले साहब बताएं रक्षा सौदे में उनकी इतनी दिलचस्पी क्यों

नयी दिल्ली : भाजपा की ओर से रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये गये हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि समाचार सूत्रों के माध्यम से जानकारी मिली है कि एचएल पाहवा नाम के एक शख्‍स के यहां ईडी की रेड में उसके पास से राहुल गांधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2019 2:11 PM

नयी दिल्ली : भाजपा की ओर से रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये गये हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि समाचार सूत्रों के माध्यम से जानकारी मिली है कि एचएल पाहवा नाम के एक शख्‍स के यहां ईडी की रेड में उसके पास से राहुल गांधी के साथ लेनदेन के दस्तावेज मिले हैं.

उन्होंने आगे कहा कि यह माना गया है कि संस्थागत भ्रष्टाचार कांग्रेस की एक देन रही है. 24 घंटे में समाचार माध्यम से कई बातें सामने आईं लेकिन एक और बाते सामने आईं है कि एच एल पावा नाम के एक शख्स जिनके यहां राहुल गांधी से संबंधित कुछ दस्तावेज सामने आये. इसके अनुसार हरियाणा में जमीन खरीदी की गयी है. इस रिपोर्ट में श्रीमती वाड्रा का भी जिक्र है.

ईरानी ने कहा कि जमीन की खरीददारी से संबंधित इन दस्तावेजों से ये बात सामने आई कि एच एल पाहवा के साथ राहुल गांधी के आर्थिक संबंध हैं.

आगे उन्होंने कहा कि कल जो दस्तावेज पब्लिक के सामने आए उससे साफ है कि यूपीए के दौर में एक पेट्रोलियम और रक्षा सौदे की जांच में संजय भंडारी और राहुल गांधी के तार जुड़े हुए हैं. जमीन के सौदे से सामने यह भी आया कि यह मामला रॉबर्ट वाड्रा से भी जुड़ा हुआ है.

ईरानी ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा के पीछे राहुल गांधी छिप रहे हैं अब, साले साहब जनता को खुद बतायें कि रक्षा सौदे में उनकी इतनीदिलचस्पी क्यों है ?, वो बताएं कि सुरक्षा को चंद रुपयों के लिए, जमीन के लिए राहुल गांधी ने क्या शहीद करने का प्रयास किया ?

Next Article

Exit mobile version