गरमी से राहत लेकिन बारिश के कारण जल जमाव से परेशानी
नयी दिल्ली/मुंबईः काफी इंतजार के बाद मानसून का आगाज हुआ है.गरमी से परेशान लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन पहली बारिश ने ही निगम की तैयारियों के पोल खोल दिये. देश के दो प्रमुख महानगरों में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जल जमाव की स्थिति पैदा हो गयी. मुंबई […]
नयी दिल्ली/मुंबईः काफी इंतजार के बाद मानसून का आगाज हुआ है.गरमी से परेशान लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन पहली बारिश ने ही निगम की तैयारियों के पोल खोल दिये. देश के दो प्रमुख महानगरों में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जल जमाव की स्थिति पैदा हो गयी. मुंबई शहर के कई इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कई जगह गाड़ियां फंस गयी है, तो कई गलियों में जल जमाव के कारण लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है. दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली का भी हाल बेहाल है. दिल्ली में भी लोगों को बारिश के कारण गरमी से राहत मिली, लेकिन एक राहत ने दूसरी परेशानी खड़ी कर दी. जगह- जगह जलजमाव के कारण यहां भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मानसून के दिल्ली पहुंचने में पहले ही देरी हो चुकी है लेकिन मौसम वैज्ञानिकों ने भी इस बात के संकेत दिये है मानसून एक- दो दिनों में पहुंच जाएगा. हालांकि इससे पहले 29 जून को मानसून के पहुंचने की भविष्यवाणी की गई थी.
बारिश के कारण मुंबई की लाइफलाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेन की हालत भी खस्ता है. ट्रेन के लेट होने की वजह से लोगों को समय पर अपने काम औऱ दफ्तर पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है. दादर, परेल जैसे इलाको में सड़कों पर जल जमाव के कारण ट्रैफिक की समस्या बनी हुई है. शहरों में जहां लोग गरमी से राहत मिलने के कारण खुश हैं तो दूसरी ओर जलजमाव और ट्रैफिक जाम के कारण नयी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पंजाब और हरियाण के कई इलाकों में भी मानसून ने दस्तक दे दी है.