शिवराज ने दी कांग्रेस को चुनौती कहा, आरोप साबित करो ले लूंगा संन्यास

भोपालः व्यापमं घोटाले पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आखिरकार चुप्पी तोड़ ली है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी बस आरोप लगाना जानती है अगर मुझ पर या मेरे परिवार पर लगे एक भी आऱोप साबित हो गये तो मैं संन्यास ले लूंगा. कांग्रेस मेरी छवि खराब करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2014 8:11 PM

भोपालः व्यापमं घोटाले पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आखिरकार चुप्पी तोड़ ली है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी बस आरोप लगाना जानती है अगर मुझ पर या मेरे परिवार पर लगे एक भी आऱोप साबित हो गये तो मैं संन्यास ले लूंगा. कांग्रेस मेरी छवि खराब करना चाहती है. उन्हें जितना आरोप लगाना है लगायें लेकिन मेरी बात तो सुनें.

चौहान ने कहा, व्यापमं घोटाले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. किसी भी दोषी को बख्सा नहीं जायेगा हमारा पूरा प्रयास है कि हम इसकी पूरी निष्पक्षता से जांच करा रहे हैं इसकी जांच के लिए एसाआईटी गठित किया गया है. कांग्रेस राज्य सरकार की छवि खराब करना चाहती है. कांग्रेस हमेशा से इस पर चर्चा करने से बचती रही है.चर्चा कराने की अपनी ही मांग के मंजूर होने के बाद विपक्षी सदस्य इसके लिए तैयार नहीं दिखे और बगले झांकने लगे.

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सत्यदेव कटारे ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा सरकारी नौकरियों में भर्ती और प्रफेशनल कोर्सेज के एंट्रेंस से जुड़े कथित घोटाले के संबंध में स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग उठाई. शिवराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने और परिवार के ऊपर लग रहे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मैं अपनी पूरी बात आपके सामने नहीं रख रहा मैं उम्मीद करता हूं कि कल मुझे विधानसभा में अपनी बात रखने का मौका दिया जायेगा. मेरे पास कांग्रेस की आरोप का पूरा जवाब है मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस भी मेरे सवालों का जवाब देगी.

Next Article

Exit mobile version