मसूद अजहर को लेकर चीन ने फिर टांग अड़ाया, बोले राहुल- मोदी डरे हुए हैं शी से, मुंह से एक शब्द नहीं निकला

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने की कोशिश में चीन के अड़ंगा डालने के बाद भाजपा सरकार पर हमला बोला है. यही नहीं कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने मामले को लेकर पीएम मोदी पर तंज भी कसा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2019 10:41 AM

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने की कोशिश में चीन के अड़ंगा डालने के बाद भाजपा सरकार पर हमला बोला है. यही नहीं कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने मामले को लेकर पीएम मोदी पर तंज भी कसा है.

राहुल गांधी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि कमजोर मोदी, शी जिनपिंग से इतने डरे हुए हैं कि चीन ने भारत के खिलाफ कदम उठाया और उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला…
राहुल गांधी ने आगे लिखा कि चीन को लेकर नमो की कूटनीति-

1. गुजरात में शी जिनपिंग के साथ झूला झूलो

2. शी जिनपिंग को दिल्ली में गले लगाओ

3. चीन में शी जिनपिंग के सामने झुक जाओ.

इससे पहले बीती रात कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में यह एक दुखद दिन है. उन्होंने आज फिर आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई को चीन-पाक गठजोड़ ने आघात पहुंचाया है. सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘56 इंच की ‘हगप्लोमेसी’ (गले मिलने की कूटनीति) और झूला-झुलाने के खेल के बाद भी चीन-पाकिस्तान का जोड़ भारत को ‘लाल-आंख’ दिखा रहा है. एक बार फिर एक विफल मोदी सरकार की विफल विदेश नीति उजागर हुई.

Next Article

Exit mobile version