VVPAT की 50 फीसदी पर्चियां गिनने की मांग संबंधी अपील पर SC ने मांगी EC से प्रतिक्रिया

नयी दिल्ली : वीवीपीएटी की 50 फीसदी पर्चियों की गिनती करने की मांग से संबंधित विपक्षी पार्टियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग से प्रतिक्रिया मांगी है. भारत के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली एक पीठ ने विपक्षी नेताओं की अपील पर सुनवाई 25 मार्च को नियत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2019 12:27 PM


नयी दिल्ली
: वीवीपीएटी की 50 फीसदी पर्चियों की गिनती करने की मांग से संबंधित विपक्षी पार्टियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग से प्रतिक्रिया मांगी है. भारत के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली एक पीठ ने विपक्षी नेताओं की अपील पर सुनवाई 25 मार्च को नियत की और निर्वाचन आयोग से अदालत की सहायता करने के लिए एक अधिकारी नियुक्त करने को कहा.

पीठ में न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना भी हैं. लोकसभा चुनावों के परिणामों की घोषणा होने से पहले प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में ईवीएम के वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) की 50 फीसदी पर्चियों की गिनती करने की मांग कई विपक्षी नेताओं ने की है. इनमें आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं.

Spot fixing case : सुप्रीम कोर्ट ने श्रीसंत पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटाया, बीसीसीआई से कहा, सजा की अवधि पर पुनर्विचार करें

Next Article

Exit mobile version