कर्नाटक : डिप्टी सीएम परमेश्वर ने कहा – देवगौड़ा चुनाव नहीं लड़ेंगे तो कांग्रेस को लौटायी जाये तुमकुर सीट
बेंगलुरु : कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने जद (एस) से आग्रह किया है कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा तुमकुर संसदीय सीट से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, तो वह सीट कांग्रेस को वापस कर दी जाये. गठबंधन सहयोगी को तुमकुर सीट देने को लेकर कांग्रेस के स्थानीय […]
बेंगलुरु : कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने जद (एस) से आग्रह किया है कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा तुमकुर संसदीय सीट से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, तो वह सीट कांग्रेस को वापस कर दी जाये. गठबंधन सहयोगी को तुमकुर सीट देने को लेकर कांग्रेस के स्थानीय नेतृत्व में असंतोष के बीच परमेश्वर का यह बयान सामने आया है.
परमेश्वर ने कांग्रेस और जद (एस) के नेताओं के साथ कई बैठक की है. हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर जद (एस) तुमकुर से देवगौड़ा को मैदान में उतारेगी तो उनकी पार्टी को कोई आपत्ति नहीं है. इस सीट से कांग्रेस के एसपी मुद्दाहनुमेगौड़ा इस समय सांसद हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा, हमारा एक वर्तमान सांसद है. हमारी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के दौरान सिद्धांत रूप में हमने एक प्रस्ताव पास किया कि सभी 10 वर्तमान सांसदों को टिकट दिया जायेगा. इसके बाद, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और जद (एस) सुप्रीमो देवगौड़ा के बीच बैठक में तुमकुर उन्हें दिया गया.
संवाददाताओं से यहां बातचीत में परमेश्वर ने कहा कि सभी अन्य वर्तमान सांसदों को जब टिकट दिया जा रहा हो तब एक को टिकट नहीं देना सही नहीं होगा. ऐसे में उन्होंने देवगौड़ा से मुलाकात की और कांग्रेस को सीट वापस करने को लेकर उनसे आग्रह किया. उन्होंने कहा, मैंने गुरुवारकी रात देवगौड़ा से मुलाकात की और उनसे आग्रह किया. हमने अपने नेतृत्व को भी सूचना दी. शुक्रवार की सुबह भी मैंने मुख्यमंत्री (एचडी कुमारस्वामी) से हमारे लिए सीट छोड़ने का आग्रह किया. उन्होंने (कुमारस्वामी) कहा कि वह चर्चा (अपने पार्टी नेताओं के साथ) करेंगे.