क्या अमेठी छोड़कर राहुल गांधी कर्नाटक से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव ? जानें ये सवाल क्यों

नयी दिल्ली/बेंगलुरू : क्या कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक से चुनाव लडेंगे ? यह सवाल इसलिए सामने आ रहा है क्योंकि चुनाव के नजदीक आने के साथ ही कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं की एक मांग ने जोर पकड़ ली है. इस नेताओं की मांग है कि इस बार पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश की किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2019 8:01 AM

नयी दिल्ली/बेंगलुरू : क्या कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक से चुनाव लडेंगे ? यह सवाल इसलिए सामने आ रहा है क्योंकि चुनाव के नजदीक आने के साथ ही कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं की एक मांग ने जोर पकड़ ली है. इस नेताओं की मांग है कि इस बार पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश की किसी सीट से चुनावी अखाड़े में उतरें.

पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया सहित कई नेताओं ने राहुल गांधी से अनुरोध किया है कि वह कर्नाटक से चुनाव लड़ें. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव ने भी ऐसी ही मांग रखी है. हालांकि पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम ने गांधी को तमिलनाडु की किसी सीट से चुनाव लड़ने का न्योता दिया है.

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया ने गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री बताते हुए याद किया कि कांग्रेस अध्यक्ष की दादी इंदिरा गांधी और मां सोनिया गांधी राज्य से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक ने हमेशा कांग्रेस नेताओं का समर्थन किया है और उन्हें प्रोत्साहित किया है. यह इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी के मामले में साबित भी हुआ है.

सिद्धरमैया ने ट्वीट किया है, ‘‘हम चाहते हैं कि भारत के अगले प्रधानमंत्री राहुल गांधी कर्नाटक से चुनाव लड़ें और विकास का नया आयाम खोलें.” गौरतलब है कि 1978 में इंदिरा गांधी ने कर्नाटक के चिकमंगलूर सीट से जबकि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 1999 में बेल्लारी सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी. दिलचस्प है कि कांग्रेस ने आसन्न लोकसभा चुनाव में चिकमंगलूर सीट अपने गठबंधन सहयोगी जनता दल (एस) को दे दिया है, जबकि बेल्लारी पार्टी के खाते में है.

यहां चर्चा कर दें कि राहुल गांधी अमेठी से सांसद हैं.

Next Article

Exit mobile version