#ChristchurchTerrorAttack मैं पीएम मोदी से आग्रह करता हूं, मेरे भाई-भाभी को मिलवा दें
अहमदाबाद : न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुए आतंकी हमले में गुजरात, भरूच के रहने वाले हाजी अली पटेल के भाई घायल हो गये हैं. हाजी अली ने मीडिया को बताया कि मेरे भाई और उसकी पत्नी एक साथ मस्जिद गये थे. भाई को पीठ में गोली लगी, उसे मस्जिद ले जाया गया है, मेरी भाभी […]
अहमदाबाद : न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुए आतंकी हमले में गुजरात, भरूच के रहने वाले हाजी अली पटेल के भाई घायल हो गये हैं. हाजी अली ने मीडिया को बताया कि मेरे भाई और उसकी पत्नी एक साथ मस्जिद गये थे. भाई को पीठ में गोली लगी, उसे मस्जिद ले जाया गया है, मेरी भाभी भी उस अस्पताल में पहुंची है, लेकिन उसे अपने पति से मिलने नहीं दिया जा रहा है.
दुखद यह है कि मेरे भाई की स्थिति के बारे में हमें कुछ जानकारी नहीं मिल पा रही है. मेरी भाभी को अपने पति से मिलने नहीं दिया जा रहा है, यहां तक कि उसे अपने पति के बारे में कोई सूचना भी नहीं दी जा रही है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गुजरात के मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि कृपया मेरे भाई और उसकी पत्नी को मिलवा दें.
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च के दो मस्जिदों में शुक्रवार को हुई गोलीबारी में कम से कम 49 लोगों की मौत हो गयी थी और 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. इस हमले में कई भारतीय भी घायल हुए हैं.