12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोवा में ‘राजनीतिक परिवर्तन’ पर विचार, भाजपा में शामिल हो सकते हैं कामत, दिल्ली रवाना

पणजी : मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की गिरती सेहत के बीच भाजपा ने ‘गोवा में राजनीतिक परिवर्तन’ पर विचार शुरू कर दिया है. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिगम्बर कामत रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गये. चर्चा है कि वह सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो सकते हैं. वहीं, भाजपा ने लोगों से अफवाहों पर […]

पणजी : मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की गिरती सेहत के बीच भाजपा ने ‘गोवा में राजनीतिक परिवर्तन’ पर विचार शुरू कर दिया है. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिगम्बर कामत रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गये. चर्चा है कि वह सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो सकते हैं. वहीं, भाजपा ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि राज्य की सरकार ‘स्थिर’ है. पर्रिकर (63) अग्नाशय की एक बीमारी से पीड़ित हैं.

इसे भी पढ़ें : Twitter पर बदल गयी PM की पहचान, अब ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’, अमित शाह बोले, ‘हम सब चौकीदार’

भाजपा की राज्य मीडिया समन्वयक संध्या साधले ने एक बयान में कहा, ‘दिल्ली और गोवा में हमारा भाजपा का नेतृत्व बहुत मजबूत, स्थिर है और हमने गोवा में राजनीतिक परिवर्तन के बारे में विचार शुरू कर दिया है.’ उन्होंने कहा, ‘हम स्थिति से सफलतापूर्वक निबट लेंगे. सोशल मीडिया के जरिये फैलायी जा रही किसी अफवाह या खबर पर ध्यान न दें.’

गोवा के मंत्री विजय सरदेसाई ने शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से दोना स्थित उनके आवास में भेंट की थी. सरदेसाई ने कहा था कि पर्रिकर की तबीयत बिगड़ गयी है, लेकिन उनकी हालत स्थिर है. शाम को भाजपा ने अपने विधायकों के साथ बैठक कर पर्रिकर की तबीयत खराब होने के बाद उत्पन्न राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की थी.

इसे भी पढ़ें : राजस्थान : प्रदेश में सरकार बनाने वाली पार्टी की चलती है लोकसभा चुनाव में

भाजपा के एक नेता ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि पार्टी के सभी विधायकों को राज्य से बाहर नहीं जाने को कहा गया है. सरदेसाई ने हालांकि पर्रिकर के गिरते स्वास्थ्य के मद्देनजर राज्य में किसी भी तरह के राजनीतिक परिवर्तन की संभावना से इन्कार कर दिया था.

वहीं, कांग्रेस ने गोवा में शनिवार को सरकार बनाने का दावा पेश किया. पार्टी ने दावा किया था कि भाजपा विधायक फ्रांसिस डिसूजा के निधन के बाद मनोहर पर्रिकर सरकार ने विधानसभा में अपना बहुमत खो दिया है. गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा को लिखे एक पत्र में विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर ने सरकार बनाने का दावा पेश किया और भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को बर्खास्त किये जाने की मांग की.

इसे भी पढ़ें : Lok Sabhe Election 2019 : इंदौर में 30 साल से अजेय ‘ताई’ की चुनावी दावेदारी को दोहरी चुनौती

डिसूजा के निधन और दो विधायकों सुभाष शिरोडकर तथा दयानंद सोप्ते के इस्तीफे के बाद 40 सदस्यीय विधानसभा में सदस्यों की संख्या 37 रह गयी है. सोप्ते और शिरोडकर द्वारा भाजपा में शामिल होने के लिए इस्तीफा देने के बाद इस समय कांग्रेस के विधायकों की संख्या 16 से घट कर 14 हो गयी है. भाजपा के विधायकों की संख्या 13 है. भाजपा को गोवा फारवर्ड पार्टी, एमजीपी के एक-एक विधायक, एक निर्दलीय तथा एनसीपी के एकमात्र विधायक का समर्थन हासिल है.

इधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिगम्बर कामत दिल्ली के लिए रवाना हो गये. हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री ने ऐसे किसी कदम से इन्कार किया है. ऐसी अटकलें हैं कि कामत की भाजपा में वापसी हो सकती है और मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें राज्य सरकार में अहम पद दिया जा सकता है. कामत वर्ष 2005 में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गये थे. ‍उस समय भाजपा की राज्य इकाई में वह दूसरे नंबर की हैसियत रखते थे.

इसे भी पढ़ें : मौसम केंद्र ने दी झारखंड के सात जिलों में बारिश, ओले व वज्रपात की चेतावनी, रांची में बादल छाये

वर्ष 2007 से 2012 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता कामत ने गोवा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले कहा, ‘मैं व्यावसायिक दौरे के लिए दिल्ली जा रहा हूं. यह नितांत निजी मामला है.’

गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने भाजपा पर कामत को लेकर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कामत और कांग्रेस की छवि खराब करने के लिए भाजपा यह सब कर रही है. चोडनकर ने भाजपा पर यह भी आरोप लगाया कि वह इन अफवाहों से अपने सहयोगियों को भी डराना चाहती है. उन्होंने कहा, ‘कामत कांग्रेस में हैं और आगे भी रहेंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें