भारत में इंटरनेट सबसे स्लो

नयी दिल्ली:एक नयी रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इंटरनेट की स्पीड दुनिया में सबसे स्लो है. इंटरनेट कंटेंट डिलिवरी नेटवर्क, अकामाई की हालिया तिमाही रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इंटरनेट कनेक्शन की औसत स्पीड 1.7 एमबीपीएस है. भारत की इस मामले में 118वीं रैंकिंग है और वह थाइलैंड, इंडोनेशिया, फिलीपींस और वियतनाम से भी पीछे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2014 10:01 AM

नयी दिल्ली:एक नयी रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इंटरनेट की स्पीड दुनिया में सबसे स्लो है. इंटरनेट कंटेंट डिलिवरी नेटवर्क, अकामाई की हालिया तिमाही रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इंटरनेट कनेक्शन की औसत स्पीड 1.7 एमबीपीएस है. भारत की इस मामले में 118वीं रैंकिंग है और वह थाइलैंड, इंडोनेशिया, फिलीपींस और वियतनाम से भी पीछे है. अकामाई की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इंटरनेट की स्पीड में हर चौथाई में 8.4 प्रतिशत की दर से इजाफा हो रहा है, जबकि सालाना बढ़ोतरी 24 प्रतिशत है. अकामाई इस रिपोर्ट में उन यूजर्स को शामिल करती है जो 4 एमबीपीएस या इससे अधिक की स्पीड हासिल कर पा रहे हैं.

सालाना 7.6 प्रतिशत की दर से बढ़त
रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में महज 0.7 प्रतिशत इंटरनेट यूजर ही 10 एमबीपीएस से ज्यादा की स्पीड से इंटरनेट यूज करते हैं, जबकि 4.9 प्रतिशत यूजर 4 एमबीपीएस या इससे अधिक की स्पीड से इसे यूज करते हैं. अकामाई 10 एमबीपीएस की स्पीड को हाइ ब्रॉडबैंड के तौर पर गिनती है. यह नंबर तिमाही से तिमाही 39 प्रतिशत की दर से और सालाना से सालाना 7.6 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है.

दक्षिण कोरिया सबसे आगे
वहीं, इंटरनेट की ग्लोबल औसत स्पीड 3.9 एमबीपीएस और सबसे ज्यादा औसत कनेक्शन स्पीड 21.2 एमबीपीएस है. जबकि भारत में औसत सबसे ज्यादा कनेक्शन स्पीड 12 एमबीपीएस है. अकामाई ने यह रिपोर्ट उसे एचटीटीपी/एस प्लेटफॉर्म पर की जाने वाली रिक्वेस्ट के आधार पर जारी की है. औसत कनेक्शन के मामले में सबसे आगे दक्षिण कोरिया है जहां यह नंबर 23.6 एमबीपीएस का है और सबसे अधिक औसत पीक कनेक्शन 68.5 एमबीपीएस है.

Next Article

Exit mobile version