Manohar Parrikar : गोवा के प्रधान पादरी ने पर्रिकर के निधन पर शोक जताया
पणजी : गोवा चर्च ने मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दावा किया है कि राज्य के कल्याण के लिए दूरगामी निर्णय लेते समय मुख्यमंत्री ने कई बार चर्च की राय ली. पर्रिकर (63) का रविवार शाम निधन हो गया. वह एक साल से अधिक समय से अग्नाशय कैंसर से पीड़ित […]
पणजी : गोवा चर्च ने मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दावा किया है कि राज्य के कल्याण के लिए दूरगामी निर्णय लेते समय मुख्यमंत्री ने कई बार चर्च की राय ली. पर्रिकर (63) का रविवार शाम निधन हो गया. वह एक साल से अधिक समय से अग्नाशय कैंसर से पीड़ित थे.
गोवा और दमन के प्रधान पादरी फिलिप नेरी फेर्राओ ने रविवार को एक शोक संदेश में कहा, ‘इस राज्य में चर्च के पदाधिकारियों के लिए उनके (पर्रिकर) मन में जो सम्मान था, हम उसके लिए उनके आभारी हैं.’
उन्होंने कहा, ‘वह (पर्रिकर) राज्य के कल्याण के लिए दूरगामी निर्णय करते समय कई बार चर्च की राय लेते थे.’ फेर्राओ ने कहा कि गोवा के कैथोलिक शिक्षण संस्थानों में पर्रिकर का योगदान सराहनीय था. उन्होंने कहा कि पर्रिकर का निधन गोवा के लोगों के लिए एक बड़ी क्षति है.