24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने गोवा विधायक दल का नेता चुना, सहमति के लिए सहयोगियों से बातचीत जारी : गडकरी

पणजी : मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा के मुख्यमंत्री का पद खाली हो गया है, अब गोवा का सीएम कौन होगा, इसपर फैसला आज होना है. गोवा के नये मुख्यमंत्री को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भाजपा ने गोवा विधायक दल का नेता चुन लिया है, मुद्दा केवल सहयोगियों […]


पणजी :
मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा के मुख्यमंत्री का पद खाली हो गया है, अब गोवा का सीएम कौन होगा, इसपर फैसला आज होना है. गोवा के नये मुख्यमंत्री को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भाजपा ने गोवा विधायक दल का नेता चुन लिया है, मुद्दा केवल सहयोगियों का है. उन्होंने कहा कि सहयोगियों से इस बारे में बातचीत चल रही है, मैं शाम छह बजे तक गोवा में हूं.

इससे पहले प्रदेश भाजपा के प्रमुख विनय तेंदुलकर ने मीडिया को बताया था कि दो बजे तक इस बात का फैसला हो जायेगा कि गोवा की कमान किसके हाथों में होगी और संभवत: दोपहर तीन बजे तक मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण भी हो जाये. लेकिन सहयोगियों के साथ बातचीत में अभी तक सहमति नहीं बन पायी है.मुख्यमंत्री पद की दौड़ में प्रमोद सावंत का नाम सबसे आगे है.

वहीं गौर करने वाली बात यह भी है कि कांग्रेस जो 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में सबसे पार्टी है, उसने भी राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करने की बात कर रही है. अभी कांग्रेस के कुल 14 विधायक प्रदेश में है, जबकि भाजपा के 12 विधायक हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि गोवा में भाजपा की सरकार ही रहती है कि कांग्रेस अपना दांव खेलकर सरकार बना लेती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें