ओवैसी ने हैदराबाद लोकसभा सीट से परचा भरा

तेलंगाना :AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से नामाकंन दाखिल कर दिया. ओवैसी की यह पुरानी सीट है. इस सीट से ओवौसी तीन बार सांसद रह चुके हैं. साल 2004 , 2009 और 2014 में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. ओवैसी नामाकंन के बाद चुनावी जनसभा और रैलियों में व्यस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2019 1:45 PM
तेलंगाना :AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से नामाकंन दाखिल कर दिया. ओवैसी की यह पुरानी सीट है. इस सीट से ओवौसी तीन बार सांसद रह चुके हैं. साल 2004 , 2009 और 2014 में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. ओवैसी नामाकंन के बाद चुनावी जनसभा और रैलियों में व्यस्त रहेंगे. ओवैसी इसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे यह स्पष्ट था. हैदराबाद को AIMIM का गढ़ माना जाता है. असदुद्दीन ओवैसी के पिता ने भी यहीं से अपने राजनीतिक सफर का आगाज किया था.
2004 से पहले उनके पिता सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी दो दशक से अधिक समय तक हैदराबाद संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे. असदुद्दीन ओवैसी खुद भी 1994 से 2003 के बीच आंध्रप्रदेश विधानसभा के दो बार सदस्य रह चुके हैं. रोजा के वक्त चुनाव को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे इस पर भी AIMIM अध्यक्ष ने जवाब दिया था, ‘ क्या मुसलमान रोजा रहकर दिन में काम नहीं करते हैं? हम रोजा भी रहते हैं, दिन में काम भी करते हैं और रात में जाकर नमाज भी पढ़ते हैं. रमजान आएगा और मुसलमान पूरे जोश से रोजा रहेंगे और वोट भी करेंगे

Next Article

Exit mobile version