18 मार्च का इतिहास : बेहतरीन अभिनेता, महान सिने निर्माता शशि कपूर का जन्म
नयी दिल्ली: पद्मभूषण और दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित महान सिने निर्माता शशि कपूर का जन्म 18 मार्च, 1938 को कोलकाता में हुआ. शशि कपूर न केवल बेहतरीन अभिनेता थे बल्कि उनकी सिनेमा की समझ भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की थी. इसी वजह से वह उन चुनिंदा भारतीय अभिनेताओं में शामिल थे जिन्हें पाश्चात्य सिनेमा […]
नयी दिल्ली: पद्मभूषण और दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित महान सिने निर्माता शशि कपूर का जन्म 18 मार्च, 1938 को कोलकाता में हुआ. शशि कपूर न केवल बेहतरीन अभिनेता थे बल्कि उनकी सिनेमा की समझ भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की थी. इसी वजह से वह उन चुनिंदा भारतीय अभिनेताओं में शामिल थे जिन्हें पाश्चात्य सिनेमा में काम करने का अवसर मिला. शशि कपूर ने एक ओर मसाला फिल्मों में अभिनय किया तो दूसरी तरफ विकसित हो रहे समांतर सिनेमा आंदोलन को समर्थन दिया.
उन्होंने रंगमंच के कलाकारों के लिए पृथ्वी थियेटर को नया आयाम दिया. चार दिसंबर 2017 को शशि कपूर का निधन हुआ. शशि कपूर के जन्म के अलावा 18 मार्च को हुई अन्य कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है.
1858- डीजल इंजन के खोजकर्ता रूडोल्फ डीजल का जन्म
1914 – आज़ाद हिन्द फ़ौज के अधिकारी गुरबख्श सिंह ढिल्लों का जन्म.
1914 – अन्तरराष्ट्रीय न्यायालय के पूर्व अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह का जन्म.
1922 – महात्मा गांधी को कारावास की सजा सुनाई गई.
1938 – हिन्दी सिनेमा जगत के प्रसिद्ध अभिनेता शशि कपूर का जन्म.
1940- इटली शासक मुसोलिनी, हिटलर के बातचीत में युद्ध में प्रवेश के लिए सहमत हुये.
1965- रूसी अंतरिक्ष यात्री एलेक्सी लियोनोव अंतरिक्ष में प्रवेश करने वाले पहले व्यक्ति बने.
1980- समाजशास्त्री व मनोवैज्ञानिक एरिक फ्रॉम का निधन.
2000- उगांडा में 230 सदस्यों ने आत्मदाह किया.