गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के निधन पर पूरा देश सदमे में है. सबसे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर उनके निधन के बारे में सूचना दी.
इसके बाद तो देश में शोक की लहर दौड़ गयी. मनोहर पार्रिकर के निधन पर देश की जानी-मानी शख्सियतों से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने उन्हें भावनात्मक श्रद्धांजलि दी. वाकई, मनोहर पर्रिकर के निधन से हुए खालीपन को भर पाना मुश्किल है.
“बड़ी वह रूह जो रोए बिना तन से निकलती है ,
बड़ा वह ज्ञान जिसको व्यर्थ की चिन्ता न आती है ,
बड़ा वह आदमी जो जिन्दगी भर काम करता है ,
बड़ा कविता वही जो विश्व को सुंदर बनाती है..!”
😢अलविदा सर 🇮🇳🙏(रामधारी सिंह दिनकर)#WeMissManoharParrikar pic.twitter.com/gGo5ygqSVL— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 18, 2019
अाखिर आप ने हमारी प्रार्थना का मान रखा @manoharparrikar सर 😢😢 ईश्वर की कृपाछाया में विश्राम करिए 😢🙏🇮🇳 https://t.co/H3BHju72tA
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 17, 2019
इसी बीच कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने मनोहर पर्रिकर के निधन पर दो ट्वीट किये. एक ट्वीट में उन्होंनेलिखा – वचन में बेहद विनम्रता और कर्म में अनहद हनक के धनी, देश के सशक्त, समर्थ और सम्मानित रक्षा मंत्री रहे मनोहर पर्रिकर जी की शक्त जिजीविषा अंततः आज विराम लेने को चल दी.
उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि. विश्वास ने एक और ट्विट करते हुए लिखा कि आखिर आप ने हमारी प्रार्थना का मान रखा @manoharparrikar सर, ईश्वर की कृपाछाया में विश्राम कीजिए.
वचन में बेहद विनम्रता और कर्म में अनहद हनक के धनी, देश के सशक्त, समर्थ और सम्मानित रक्षा मंत्री रहे मनोहर पर्रिकर जी की शक्त जिजीविषा अंततः आज विराम लेने को चल दी। उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि। 🙏#ManoharParrikar
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 17, 2019
मालूम हो कि गोवा (Goa) के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) का लंबी बीमारी के बाद 63 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया. मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar Death) अग्नाशय कैंसर से पीड़ित थे.