तमिलनाडु लोकसभा चुनाव : आठ सीटों पर आमने-सामने होंगे अन्नाद्रमुक और द्रमुक
चेन्नई : आगामी लोकसभा चुनावों में तमिलनाडु में धूर-विरोधी अन्नाद्रमुक एवं विपक्षी द्रमुक आठ सीटों पर एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. दोनों दलों के बीच दक्षिण चेन्नई, कांचीपुरम (अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित), तिरुवनंतपुरम, तिरुनेलवेली, मयीलादुतुरै, सलेम, नीलगिरि (अनुसूचित जाति के लिये सुरक्षित) और पोल्लाची सीट पर सीधी लड़ाई होगी. अन्नाद्रमुक एवं द्रमुक दोनों पार्टियां […]
चेन्नई : आगामी लोकसभा चुनावों में तमिलनाडु में धूर-विरोधी अन्नाद्रमुक एवं विपक्षी द्रमुक आठ सीटों पर एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. दोनों दलों के बीच दक्षिण चेन्नई, कांचीपुरम (अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित), तिरुवनंतपुरम, तिरुनेलवेली, मयीलादुतुरै, सलेम, नीलगिरि (अनुसूचित जाति के लिये सुरक्षित) और पोल्लाची सीट पर सीधी लड़ाई होगी.
अन्नाद्रमुक एवं द्रमुक दोनों पार्टियां राज्य में 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं और शेष 19 सीटें उन्होंने अपनी-अपनी सहयोगी पार्टियों को दिया है. दोनों पार्टियों की ओर से रविवार को घोषित सूची में लोकसभा उपाध्यक्ष एम थंबीदुरै (अन्नाद्रमुक) और राज्यसभा सदस्य कनिमोई (द्रमुक) सहित कई बड़ी शख्सियतों के नाम शामिल हैं. थंबीदुरै एक बार फिर करूर सीट से चुनाव लड़ेंगे.
ओवैसी ने हैदराबाद से नामांकन दाखिल किया
हैदराबाद : एआइएमआइएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को हैदराबाद लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. इस सीट पर पहले चरण में 11 अप्रैल को चुनाव होना है.
ओवैसी ने ट्वीट किया, हैदराबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र भारत के वंचित, दमित और कमजोर तबके की आवाज रहा है. इंशाअल्लाह, यह यह आगे भी अपना काम करता रहेगा. वह 2004 से तीन बार हैदराबाद सीट पर जीत दर्ज कर चुके हैं.