आप के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस में दो गुट, पार्टी ने कहा, राहुल तय करेंगे

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव में क्या आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन करेगी ? कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शीला दीक्षित से चिट्ठी लिखकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. इसका अर्थ साफ है कि इस सवाल का जवाब अभी कांग्रेस के पास भी नहीं है. कांग्रेस से गठबंधन को लेकर "आप " के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2019 12:57 PM

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव में क्या आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन करेगी ? कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शीला दीक्षित से चिट्ठी लिखकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. इसका अर्थ साफ है कि इस सवाल का जवाब अभी कांग्रेस के पास भी नहीं है. कांग्रेस से गठबंधन को लेकर "आप " के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट तक कर दिया. कई बार उन्होंने कांग्रेस को न्यौता दिया कि अगर हम साथ मिलकर लड़े तो भाजपा को हरा सकेंगे.

दूसरी तरफ कांग्रेस आप के साथ गठबंधन को लेकर असमंजस में है. कांग्रेस में आप के गठबंधन करने को लेकर दो धड़े हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के साथ खड़े लोग आप के साथ गठबंधन को लेकर तैयार नहीं है. दूसरी तरफ अजय माकन और उनका गुट यह गठबंधन करना चाहता है. इन दोनों खेमों ने मिलकर अबतक कोई सहमति नहीं बनायी है कि गठबंधन होगा या नहीं.
शीला दीक्षित और अजय माकन गुट ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर अपनी – अपनी बात रखी है. अबतक स्थिति स्पष्ट नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष ने यह साफ कहा था कि यह फैसला आप सबको लेना है. प्रदेश अध्यक्ष शीला और उनके सहयोगी तीन वर्किंग प्रेजिडेंट्स (हारून यूसुफ, देवेंद्र यादव और राजेश लिलोठिया) ने गठबंधन को गलत बताया और चिट्ठी में साफ लिखा है कि इससे पार्टी को भविष्य में नुकसान होगा. इस चिट्ठी में साफ लिखा गया कि यहां लोकसभा का चुनाव पार्टी को अकेले दम पर लड़ना चाहिए.
यह पत्र 14 मार्च को भेजा गया था. इस चिट्ठी के जवाब में एक और चिट्ठी कांग्रेस अध्यक्ष के पास पहुंची है इसमें दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको आप से गठबंधन के समर्थन में लिखा है. सूत्रों की मानें तो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन, ताजदार बाबर, अरविंदर सिंह लवली और सुभाष चोपड़ा ने राहुल को गठबंधन के लिए हामी भरने की सलाह दी है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पीसी चाको ने कहा, ‘मुझे जानकारी मिली है कि पार्टी के सीनियर नेता समझते हैं कि इस वक्त बीजेपी को हराना मुख्य जिम्मेदारी है. नेताओं को लगता है कि इसके लिए आप से गठबंधन होना चाहिए. इस पर राहुल गांधी फैसला करेंगे.

Next Article

Exit mobile version