चुनावी सभा में बोले राहुल गांधी, हमारी सरकार आयी तो GST ( गब्बर सिंह टैक्स ) हटा देंगे
ईटानगर : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अरुणाचल प्रदेश में चुनावी सभा कर रहे हैं. इस सभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. इस मंच से उन्होंने पीएम मोदी के भाषण के तरीके पर टिप्पणी की. राहुल गांधी ने पीएम मोदी को झूठा बताते हुए कहा, 45 सालों से ज्यादा […]
ईटानगर : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अरुणाचल प्रदेश में चुनावी सभा कर रहे हैं. इस सभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. इस मंच से उन्होंने पीएम मोदी के भाषण के तरीके पर टिप्पणी की. राहुल गांधी ने पीएम मोदी को झूठा बताते हुए कहा, 45 सालों से ज्यादा बेरोजगारी आज है. मोदी जी हर जगह कहते हैं, बेरोजगारी दूर होगी, नहीं हुई. पीएम मोदी ने जीएसटी को लेकर जो वादा किया गलत निकला. आपकी जेब का पैसा भी निकाल कर ले गये. कहां तो वादा था कि आपके पैसे बचेंगे लेकिन आपकी जेब से भी पैसे निकाल कर ले गये. आज तक लोग गब्बर सिंह टैक्स को समझ नहीं पाये.
राहुल गांधी ने इस मंच से कहा कि अगर हमारी सरकार आयी तो हम गब्बर सिंह टैक्स को हटा कर आपको जीएसटी दे देंगे. हमें पता है कि यह कैसे करना है. नरेंद्र मोदी को पता नहीं क्या हो जाता है. एक दिन रात को आठ बजे आते हैं और कहते हैं 500 और 1000 रुपये का नोट भारत में नहीं चलेगा. मोदी के लिए विकास का मतलब नोट बंद करना है.
दुनिया में आप किसी अर्थशास्त्री से पूछ लो अर्थशास्त्री छोड़ो आप बच्चे से पूछ लोग नोटबंदी करने से कौन सा विकास आता है. इस चुनावी सभा में राहुल गांधी ने राफेल, कर्जमाफी, किसान और कई उद्योगपतियों का नाम लिया. राहुल गांधी ने कहा, पीएम मोदी भारत में 15 – 20 लोगों के लिए काम करते हैं. चौकीदार चोरी करा रहा है भाईयों. राहुल ने आदिवासियों की जमीन का मुद्दा भी यहां छेड़ा कहा, भाजपा सरकार इन उद्योगपतियों को आपकी जमीन देना चाहती है.