2588 साल बाद होली पर बन रहा ऐसा संयोग, कई बीमारियां होंगी दूर

इस होली पर 2588 साल बाद ऐसा योग बनने जा रहा है कि अगर आप एक अचूक टोटका आजमा लें, तो यह आपका जीवन बदल देगा. आइए जानें क्या है यह – कारोबार में मंदी हो, काम पर जाने का मन ना करता हो, कहीं बाहर जाने का मन ना करता हो, बच्चे पढ़ ना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2019 9:13 PM

इस होली पर 2588 साल बाद ऐसा योग बनने जा रहा है कि अगर आप एक अचूक टोटका आजमा लें, तो यह आपका जीवन बदल देगा.

आइए जानें क्या है यह –

कारोबार में मंदी हो, काम पर जाने का मन ना करता हो, कहीं बाहर जाने का मन ना करता हो, बच्चे पढ़ ना रहे हों, उनके कम नंबर आ रहे हों, सिर दर्द होता हो, खाना खाने में मन ना लगता हो, रात को बार-बार नींद खुलती हो, बदन दर्द होता हो, आंखें दर्द करती हो, आलस आता हो, तो इन सब बीमारियों का रामबाण इलाज है यह टोटका.

होली से एक दिन पहले फाल्गुन पूर्णिमा के दिन शाम के समय होलिका जलायी जाती है. इसे होलिका दहन कहते हैं. तो टोटका यह है कि जब होली दहन हो, अपने सिर पर से सात बार मोबाइल घुमा कर होलिका की आग में फेंक दें और पीछे मुड़ कर न देखें.

एक-दो दिन तो जरूर परेशानी होगी, जी मिचलाएगा, गुस्सा आयेगा,लेकिन सारीबीमारियों से मुक्ति मिल जाएगी. और सब काम ठीक होने लगेंगे. आजमा कर देखें.

बाकी तो सभी को
Happy Holi

Next Article

Exit mobile version