रॉबर्ट वाड्रा ने हाईकोर्ट में की ईडी की ओर से दर्ज केस को रद्द करने की मांग
नयी दिल्ली : रॉबर्ट वाड्रा ने बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट का रुख कर धनशोधन के एक मामले में अपने खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दर्ज की गयी प्राथमिकी रद्द करने की मांग की है. जांच एजेंसी इस मामले में उनसे पूछताछ कर चुकी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई वाड्रा ने धनशोधन […]
नयी दिल्ली : रॉबर्ट वाड्रा ने बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट का रुख कर धनशोधन के एक मामले में अपने खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दर्ज की गयी प्राथमिकी रद्द करने की मांग की है. जांच एजेंसी इस मामले में उनसे पूछताछ कर चुकी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई वाड्रा ने धनशोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) 2002 के विभिन्न प्रावधानों को असंवैधानिक घोषित करने की भी मांग की है. वाड्रा की इस अर्जी पर 25 मार्च को सुनवाई होनी है.
इसे भी देखें : रॉबर्ट वाड्रा से ईडी ने की छह घंटे तक लंबी पूछताछ, गुरुवार को फिर किये जा सकते हैं तलब
दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को धनशोधन मामले में वाड्रा को गिरफ्तारी से मिले अंतरिम संरक्षण की अवधि 25 तक बढ़ा दी थी. ईडी का मामला लंदन के 12, ब्रायंस्टन स्क्वायर स्थित 19 लाख पौंड की एक संपत्ति की खरीद में धनशोधन के आरोपों से जुड़ा है. यह संपत्ति कथित तौर पर वाड्रा की है.