13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड हमला, राजौरी में पाकिस्‍तानी गोलीबारी में एक जवान शहीद

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपेर में वृहस्पतिवार को आतंकवादियों द्वारा किये गये ग्रेनेड हमले में एक अधिकारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. वहीं राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गये. पाकिस्‍तान की ओर से आज सुबह राजौरी में संघर्ष विराम उल्लंघन किया गया, […]

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपेर में वृहस्पतिवार को आतंकवादियों द्वारा किये गये ग्रेनेड हमले में एक अधिकारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. वहीं राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गये. पाकिस्‍तान की ओर से आज सुबह राजौरी में संघर्ष विराम उल्लंघन किया गया, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले में सोपोर के मुख्य चौक पर आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर एक ग्रेनेड फेंका. उन्होंने बताया कि विस्फोट में डांगीवाचा थाना के प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गये.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की है और तलाशी अभियान शुरू किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें