श्रेय लेने वाली सरकार बताए, नीरव को भगाया किसने था : प्रियंका
चंदौली :कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कारोबारी नीरव मोदी की लंदन में गिरफ्तारी का श्रेय ले रही भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि वाहवाही लूटने की कोशिश करने वालों को यह बताना चाहिये कि उस भगोड़े हीरा व्यवसायी को ”जाने किसने दिया था?” प्रियंका ने प्रदेश के अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम […]
चंदौली :कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कारोबारी नीरव मोदी की लंदन में गिरफ्तारी का श्रेय ले रही भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि वाहवाही लूटने की कोशिश करने वालों को यह बताना चाहिये कि उस भगोड़े हीरा व्यवसायी को ”जाने किसने दिया था?” प्रियंका ने प्रदेश के अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन बुधवार शाम को चंदौली में संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा कि भाजपा सरकार को पहले यह बताना चाहिये कि नीरव मोदी को देश से भगाया किसने था?
चंदौली जिले के निवासी शहीद सीआरपीएफ जवान अवधेश यादव के परिवार से मुलाकात के दौरान संवाददाताओं ने प्रियंका से सवाल पूछा था कि भाजपा और उसकी केन्द्र सरकार नीरव की गिरफ्तारी का श्रेय ले रही है. जवाब में उन्होंने कहा ”यह अचीवमेंट है? (नीरव को) जाने किसने दिया था?” गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक से 13500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में 48 वर्षीय हीरा कारोबारी नीरव मोदी का नाम सामने आया था. बाद में देश से बाहर भाग गया था. उसे मंगलवार को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया .